CBSE BOARD X, asked by sa9lovesangs, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दिजिए :
(i) इंस्पेक्टर ने कुत्ते को जनरल साहब का कुत्ता मानने से कैसे इंकार किया?
(ii) वजीर अली की क्या स्कीम थी? ‘कारतूस’ पाठ के आधार पर लिखिए|
(iii) लेखक ने जापानियों के दिमाग में ‘स्पीड’ का इंजन लगने की बात क्यों कही है?

Answers

Answered by latikagk
1

(i) जैसे ही सिपाही येल्दीरीन ने बताया कि जनरल साहब के सभी कुत्ते पोंटर हैं तो  इंस्पेक्टर तुरंत बदल जाता है| वह तर्क देने लगता है कि ऐसा भद्दा व मरियल कुत्ता जनरल साहब का हो ही नहीं सकता|

(ii) वजीर अली की स्कीम थी कि नेपाल पहुँचकर अफगानी हमले का इंतजार करेगा और अपनी ताकद बढाकर अवध पर कब्जा करना चाहता था|

(iii) लेखक के एक मित्र ने बताया कि जापान में मानसिक रोग अधिक होते हैं और इसका कारण है कि उनके जीवन की रफ्तार बहुत अधिक है, ये लोग चलते नहीं बल्कि भागतें हैं, बोलते नहीं बकतें हैं, अमरिका से प्रतिस्पर्धा के कारण इन्हें तनाव उत्पन्न हो गया है| अब तो ऐसा लगता है कि जापानीयों के दिमाग में ‘स्पीड’ इंजन लगा हुआ हो|


Similar questions