निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिएः क) ओचुमेलॉव की दो चारित्रिक विशेषताओं का अपने शब्दों में उल्लेख कीजिए। ख) ‘अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले’ पाठ के आधार पर लिखिए कि समुद्र के गुस्से का क्या कारण था? उसने अपना गुस्सा कैसे व्यक्त किया? ग) सआदत अली कौन था? कर्नल उसे अवध के तख्त पर क्यों बिठाना चाहता था?
Answers
Answer:
forgive me ,''''''''''' c
(क)
ओचुमेलॉव की दो चारित्रिक विशेषताएं इस प्रकार हैं।
मौकापरस्त..
ओचुमेलॉव मौका परस्त व्यक्ति था, जो किसी भी मौके को मनाना अच्छी तरह से जानता था। वह देखता था कि उसका हित किस पक्ष के साथ है, तो वह उसी पक्ष के समर्थन में हो जाता था। पाठ में पहले वह ख्युक्रिन के पक्ष में बोल रहा था, लेकिन जब उसे पता चला कि कुत्ता जनरल साहब का है, तो वह कुत्ते के समर्थन में बोलने लगा।
चापलूस...
ओचुमेलॉव चापलूस स्वभाव का भी था। पहले वह कुत्ते के मालिक को सजा दिलवाने के लिए तैयार था, लेकिन जब उसे जनरल का कुत्ता होने की बात पता चलती है तो वह चापलूसी करने लगता है और कुत्ते का पक्ष लेने लगता है।
(ख)
कई सालों से बिल्डर समुद्र को पीछे धकेल दिए जा रहे थे और उसकी जमीन हथियाते जा रहे थे। इस तरफ से समुद्री सीमा से घटती जा रही थी। एक दिन समुद्र ने टांगे समेटी और फिर आकर बैठ गया और फिर खड़ा हो गया, लेकिन तब भी जगह कम पड़ने लगी तब समुद्र को गुस्सा आ गया और गुस्से में आकर उसने तीन जहाजों को उठाकर फेंक दिया।
(ग)
सआदत अली नवाब आसिफउद्दौला का भाई था और वजीर अली का चाचा था। वहअंग्रेजों का पक्षधर था और अंग्रेजों की चमचागिरी करता था। इसलिए अंग्रेज अवध को कब्जे में लेने के लिए वजीर अली के स्थान पर सआदत अली को बिठाना चाहते थे। वे जानते थे कि यदि वजीर अली अवध के सिंहासन पर बैठा रहा तो वे अवध पर कब्जा कभी भी नहीं कर सकते इस कारण सआदत अली को अवध के तख्त पर बिठाना चाहते थे।
पाठों के संबंधित प्रश्नों के लिंक्स...
वजीर अली किस बात से गवर्नर जनरल से नाराज हो गया?
https://brainly.in/question/11753779
'कारतूस' नामक पाठ के आधार पर सआदत अली का परिचय दीजिए I
https://brainly.in/question/14564117