Hindi, asked by nrendramodiji5992, 1 year ago

क)- निम्नलिखित का विग्रह करके समास का नाम लिखिएः दहेज-प्रथा, महात्मा ख) निम्नलिखित का समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिएः नया जो युवक, ध्यान में मग्न

Answers

Answered by bhatiamona
13

क)- निम्नलिखित का विग्रह करके समास का नाम लिखिएः दहेज-प्रथा, महात्मा

समास विग्रह =  सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

दहेज-प्रथा= दहेज की प्रथा

दहेज-प्रथा में तत्पुरुष समास होता है |

तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद  प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।

महात्मा=  महन है जो आत्मा

महात्मा में बहुव्रीहि समास होता है |

बहुव्रीहि समास - जिन दो पदों में कोई भी पद प्रधान न हो बल्कि कोई अन्य पद प्रधान हो, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं । इसमें विग्रह करते समय ‘वाला’, ‘वाली’ या ‘जिसका’, ‘जिसके’ शब्दों का प्रयोग होता है ।

ख) निम्नलिखित का समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिएः नया जो युवक, ध्यान में मग्न

समस्त पद = समास की प्रक्रिया से बनने वाले शब्द को समस्तपद कहते हैं|

नया जो युवक =नवयुवक

नवयुवक में कर्मधारय समास होता है |

ध्यान में मग्न =ध्यानमग्न

ध्यानमग्न में तत्पुरुष समास समास होता है |

Read more

श्रम जल समास का, विग्रह वाक्य, समास नाम

https://brainly.in/question/9608837

Answered by rambhankasana
0

Answer:

तत्पुरुष समास है दहेज प्रथा में

Similar questions