Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
क) वीर रस के संचारी भाव कौन-कौन से हैं?
ख) “सीता जी के नैन रामचंद्र की चकोर भये,
राम -नैन सीता- मुकेशचंद्र की चकोर है।”
उपरोक्त काव्य पंक्तियों में निहित रस बताइए।
ग) स्थायी भावों की संख्या कितनी है? उदाहरण दीजिए।
घ) निम्न पंक्तियों में निहित रस बताइए
“रे नृप बालक! कालबस बोलत तोहि न संभार।
धनुही सम त्रिपुरारि धन बिदित सकल संसार।।”
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
15
क) वीर रस के संचारी भाव आवेग, हर्ष गर्व आदि है।

ख) उपरोक्त काव्य पंक्तियों में निहित रस संयोग श्रृंगार रस (रति स्थायी भाव) है।

ग) स्थाई भावों की संख्या 10 निश्चित की गई है। उदाहरण- रति , हास , शोक , क्रोध इत्यादि ।

घ) उपरोक्त काव्य पंक्तियों में निहित रस रौद्र रस ( रति स्थायी भाव) है।

Answered by tyagiharshit242
3
Don't know what to do
Similar questions