Hindi, asked by hivandana2013, 5 months ago

निम्नलिखित पात्रों का उनकी पाँच विशेषताओं के साथ चरित्र चित्रण लिखिए :
१- दादा मूलराज
२- श्यामू

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

wait we will answer okay

Answered by Lauv12
1

Answer:

दादाजी परिवार के मुखिया हैं। वे संयुक्त परिवार के पक्षधर हैं। घर का प्रत्येक व्यक्ति उनका आदर करता है। दादाजी की खूबी यह है कि घर के प्रत्येक सदस्य की समस्य का समाधान बड़ी ही चतुराई से करते हैं। परिवार को वे एक वट-वृक्ष मानते हैं और घर के सदस्यों को उस वट-वृक्ष की डालियाँ। इसलिए वे एक भी डाली को टूटने नहीं देना चाहते। यहाँ तक कि उन्होंने कहा – मैं इससे सिहर जाता हूँ। घर में मेरी बात नहीं मानी गई, तो मेरा इस घर से नाता टूट जायेगा। इससे निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि दादाजी का चरित्र श्रेष्ठ, धवल एवं सिद्धांतों से जुड़ा हुआ है

Explanation:

second ka pata nhi sorry

Similar questions