Hindi, asked by sarikaoliveira, 8 months ago

• निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर परिच्छेद में एक-एक वाक्य
में हों:
भाग्य पर विश्वास करने वालों का दावा है कि पिछले जन्मों के कर्मों के अनुसार सफलता या
असफलता मिलती है या सुख-दुख आते हैं। कई बार भरसक प्रयत्न करने के बाद भी व्यक्ति असफल
हो जाता है तो दुखी हो उठता है। यह मानने के लिए उसे मजबूर होना पड़ता है कि भाग्य में वही लिखा
था। सफलता केवल प्रयत्न और परिश्रम से ही नहीं मिलती। उसके लिए व्यावहारिक ज्ञान, सूझ-बूझ धैर्य,
आत्मविश्वास, एकाग्रता आदि कई गुण आवश्यक हैं। काम को बिना समझे, गलत ढंग से, उचट मन से,
उद्देश्य की पूरी और स्पष्ट जानकारी पाए बिना कितना भी परिश्रमपूर्वक किया जाए, तो भी सफलता मिलना
संभव नहीं होता है। जब आवश्यक गुणों के अभाव में मेहनत करने वाले को सफलता नहीं मिलती तो कहा
जाता है कि पिछले जन्म के कर्मों के कारण उसे सफलता नहीं मिली। तब व्यक्ति अपने भाग्य को अपनी
असफलता का उत्तरदायी मानकर चुप बैठ जाता है। भाग्यवाद व्यक्ति को निराश, निष्क्रिय और अकर्मण्य
बना देता है। अगर सफलता के कारण ढूँढ़े जाएँ और पुरुषार्थी बनकर काम वह फिर से करने का संकल्प
किया जाए तो असफलता के कारणों से बचने की समझ आती है और व्यक्ति सफल हो सकता है।​

Answers

Answered by shishir303
18

दिए गए परिच्छेद पर आधारित चार प्रश्न इस प्रकार है, जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हों...

प्रश्न - 1 : सफलता के लिये प्रयत्न और परिश्रम के अलावा और कौन से गुण आवश्यक हैं ?

प्रश्न - 2 : असफलता मिलने पर लोग किसे दोष देते हैं ?

प्रश्न - 3 : सफलता पाने के लिये क्या करना चाहिये ?

प्रश्न - 4 : भाग्यवाद व्यक्ति को क्या बना देता है ?

उत्तर - 1 : सफलता पाने के लिये प्रयत्न और परिश्रम के अलावा व्यवहारिक ज्ञान, सूझ-बूझ, धैर्य, आत्मविश्वास, एकाग्रता आदि गुण आवश्यक हैं।

उत्तर - 2 : असफलता मिलने में लोग भाग्य को दोष देते हैं।

उत्तर - 3 : सफलता पाने के लिये सफलता पाने के कारणों को जानकर पुरुषार्थी बनकर काम करने का संकल्प लेना चाहिये।

उत्तर - 4 : भाग्यवाद व्यक्ति को निराश, निष्क्रिय और अकर्मण्य बना देता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by barani79530
3

Explanation:

please mark as best answer and thank me

Attachments:
Similar questions