निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए-
AND संतुलित भोजन
(ii) उत्प्लावकता
(iii) केपलर 452 p (Kepler-452p)
(iv) आसवन
Answers
Answered by
0
Answer:
ਝਝਘਘਝਗਗਧ
Explanation:
ਨਢਦਪਦਣਖਧਧਧਮਰਢਢਢਕੱਧਧਧਦਹਢਦਂਣਣਣਦਦ
Answered by
0
संक्षिप्त टिप्पणी
Step-by-step explanation:
संतुलित आहार:
- वह भोजन जो हमारे शरीर को भरपूर मात्रा मे वो सभी पोषक तत्व प्रदान करे जो शरीर तथा बुद्धि की ग्रोथ और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक, सहायक हो वह संतुलित आहार कहलाता है।
- संतुलित आहार में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, खनिज लवण, वसा, पानी व विटामिन के तत्व होने जरूरी हैं।
- यह दूध, घी फल, हरी साग-सब्जी, मांस, मछली से प्राप्त होता है। -
- यह कई प्रकार की सब्जी दाल-रोटी, चावल, अचार, चटनी, सलाद, पापड़, घी आदि से भी प्राप्त होता है।
उत्प्लावकता:
- जब किसी तरल (द्रव या गैस) में रखी हुई किसी वस्तु के ऊपर उपरिमुखी बल लगाने की प्रवृत्ति उत्प्लावकता कहते हैं ।
- जब किसी तरल (द्रव या गैस) में आंशिक या पूर्ण रूप से डूबी किसी वस्तु पर उपर की ओर लगने वाला बल उत्प्लावन बल कहलाता है।
- उत्प्लावन बल नावों, जलयानों, गुब्बारों पर लगता है
केपलर 452:
- केप्लर-452 एक तारा है जो जी श्रेणी का तारा है
- यह पृथ्वी से 1400 प्रकाशवर्ष दूर है।
- यह सिग्नस नामक तारामंडल में स्थित है।
- इसका तापमान और सूर्य का तापमान लगभग बराबर है।
- इसकी आयु लगभग 4 अरब वर्ष है |
- यह सूर्य की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक चमकीला है।
आसवन:
- यह किसी मिश्रित द्रव के अवयवों को उनके वाष्पन-सक्रियताओं के अन्तर के आधार पर उन्हें अलग करने की विधि है।
- यह पृथक्करण की भौतिक विधि है इसमें कोई रासायनिक अभिक्रिया नहीं होती है |
Similar questions