Hindi, asked by upasanapanda1983, 6 months ago

निम्नलिखित पठित गद्यांश को पढ़कर सही विकल्प चुनिए I (हिमालय की बेटियांपाठ के आधार पर)
इस बार जब मैं हिमालय के कंधे पर चढ़ा तो वे कुछ और रूप में सामने थींI मैं हैरान था कि यही दुबली-पतली गंगा, यही यमुना, यही सतलुज समतल मैदानों में उतरकर विशाल कैसे हो जाती है ! इनका उछलना और कूदना, खिलखिलाकर लगातार हँसते जाना, इनकी यह भाव-भंगी, इनका यह उल्लास कहाँ गायब हो जाता है मैदान में जाकर ? किसी लड़की को जब मैं देखता हूँ , किसी कली पर जब मेरा ध्यान अटक जाता है , तब भी इतना कौतूहल और विस्मय नहीं होता , जितना की इन बेटियों की बाल लीला देखकर !
लेखक ने नदियों को बेटियों की संज्ञा क्यों दी ?
(A) क्योंकि नदी शब्द स्त्रीलिंग है (B) वह उन्हें हिमालय की बेटियाँ मानता है
(C) हिमालय से निकलने के कारण हिमालय उसे नदियों का पिता लगता है (D) वे बाललीलाएँ कर रहीं थी​

Answers

Answered by sanabehare228
2

Answer:

C is the correct one .... hope it helps you

Similar questions