निम्नलिखित पद्यांश को पढ़ कर प्रश्नों के उचित उत्तर दीजिए?
हंसकर रोज जगाया करता
सबको प्यारा सूरज,
गाना चिड़ियों का लाता है,
रोज हमारा सूरज ।
बड़े सवेरे सोने जैसा
लगता बालक भोला,
तेज दौड़ने लगता है फिर
बना आग का गोला।
शाम डूबने से पहले मन
झिलमिल -सा हो आता,
जाते-जाते भी अंबर को
आशा से रंग जाता ।
प्रश्न १-सूरज सवेरे क्या -क्या कार्य करता है?
प्रश्न २-अंबर शब्द का समानार्थी शब्द लिखिए।
प्रश्न ३- शाम डूबने से पहले मन झिलमिल क्यों हो जाता है?
प्रश्न ४-आग शब्द का पर्यायवाची शब्द लिखिए।
प्रश्न ५-कविता का उचित शीर्षक लिखिए।
द्वारा, वंदना श्रीवास्तव
Answers
Answered by
0
1 सुरज सुबह सभी को उठाता है
2 गगन
3 मन
4 सूरज सभी के किम आता है
Similar questions