Hindi, asked by mehakminochaaa, 2 months ago

निम्नलिखित रेखांकित वाक्यों में पदबंधो के भेद बताइए- (4)

क- सुबह से शाम तक लगातार काम करने के कारण माँ बहुत थक गई।

(i) अव्यय पदबंध

(ii) सर्वनाम पदबंध

(iii) क्रिया विशेषण पदबंध

(iv) क्रिया पदबंध

ख- गंगाधर का बेटा परीक्षा में उतीर्ण न हो सका।

(i) क्रियाविशेषण पदबंध

(ii) संज्ञा पदबंध

(iii) सर्वनाम पदबंध

(iv) विशेषण पदबंध

ग-देर होने के कारण राम तेज़-तेज़ दौड़ते हुए विद्यालय पहुँचा।

(i) संज्ञा पदबंध

(ii) सर्वनाम पदबंध

(iii) क्रिया विशेषण पदबंध

(iv) क्रिया पदबंध

घ-नदी बहती चली जा रही है l रेखांकित में पद है

(i) संज्ञा पदबंध

(ii) सर्वनाम पदबंध

(iii) क्रिया विशेषण पदबंध

(iv) क्रिया पदबंध

Answers

Answered by ShubhamJaral317
1

Answer:

(क)  अव्यय पदबंध

(ख)  संज्ञा पदबंध

(ग)   क्रिया विशेषण पदबंध

(घ)    सर्वनाम पदबंध

Explanation: HOPE IT HELPED YOU

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित रेखांकित वाक्यों में पदबंधो के भेद बताइए-

क- सुबह से शाम तक लगातार काम करने के कारण माँ बहुत थक गई।

(i) अव्यय पदबंध

(ii) सर्वनाम पदबंध

(iii) क्रिया विशेषण पदबंध

(iv) क्रिया पदबंध

इसका सही जवाब होगा :

(iii) क्रिया विशेषण पदबंध

पदबंध : सुबह से शाम लगातार

ख- गंगाधर का बेटा परीक्षा में उतीर्ण न हो सका।

(i) क्रियाविशेषण पदबंध

(ii) संज्ञा पदबंध

(iii) सर्वनाम पदबंध

(iv) विशेषण पदबंध

इसका सही जवाब होगा :

(ii) संज्ञा पदबंध

पदबंध : गंगाधर का बेटा

ग-देर होने के कारण राम तेज़-तेज़ दौड़ते हुए विद्यालय पहुँचा।

(i) संज्ञा पदबंध

(ii) सर्वनाम पदबंध

(iii) क्रिया विशेषण पदबंध

(iv) क्रिया पदबंध

इसका सही जवाब होगा :

(iii) क्रिया विशेषण पदबंध

पदबंध : तेज़-तेज़ दौड़ते हुए

घ-नदी बहती चली जा रही है l रेखांकित में पद है

(i) संज्ञा पदबंध

(ii) सर्वनाम पदबंध

(iii) क्रिया विशेषण पदबंध

(iv) क्रिया पदबंध

इसका सही जवाब होगा :

(iv) क्रिया पदबंध

पदबंध : चली जा रही है l

व्याख्या :

जब दो या दो से अधिक पद एक निश्चित क्रम में आकर आपस में मिलकर किसी निश्चित अर्थ को प्रकट करते हों तो वे पदबंध कहलाते हैं। पदबंध शब्दों का वह समूह होता है जो एक विशिष्ट अर्थ को प्रकट करता है।

पदबंध के पांच भेद होते हैं,

  • संज्ञा पदबंध
  • सर्वनाम पदबंध
  • विशेषण पदबंध
  • क्रिया पदबंध
  • क्रिया-विशेषण पदबंध

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/30708683

कौन-सा रेखांकित पद संज्ञा पदबंध है।

क) लोहे की बड़ी अलमारी से कोट निकालो

ख) कुछ लोग सोते-सोते चलते हैं।

ग) पत्थर लुढकते चले जा रहे थे

घ) उस घर के कोने में बैठा हुआ

https://brainly.in/question/48946749

(विद्यालय के पीछे) वह छिपा हुआ है।

1. सर्वनाम पदबंध

2. विशेषण पदबंध

3. संज्ञा पदबंध

4. क्रिया पदबंध

Similar questions