Hindi, asked by s156210bsumukh03298, 6 months ago

निम्नलिखित राप बाक्यानि चमत

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

Explanation:

मुम्बई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर के पैतृक गांव महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ तहसील की पैतृक संपत्ति आज नीलाम हो गई. स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्स्चेंज मॅनिप्युलेटर्स (SAFEMA) एजेंसी डॉन दाऊद की संपत्ति की नीलामी कराई. दाऊद इब्राहिम की ये सभी संपत्ति रत्नागिरी के खेड़ तहसील में है. दाऊद के पुस्तैनी खेत की जमीन और 1 पुस्तैनी घर की सफल बोली लगाकर नीलामी हुई.

SAFEMA के एडिशनल कमिश्नर आरएन डिसूजा ने बताया की, दाऊद इब्राहिम की 7 प्रॉपर्टी में से 6 बिक गई. एक प्रोपर्टी निलामी से हटा दी गई थी. दिल्ली के वकील भूपेंद्र भारद्वाज ने खेत जमीन की प्रॉपर्टी 4,5,7,8 की बोली लगाई. इसके अलावा वकील अजय श्रीवास्तव ने दाऊद की हवेली 11 लाख 20 हजार रुपए में खरीदी. अजय श्रीवास्तव में इस बंगले के अलावा दाऊद की जमीन भी खरीदी है. अजय श्रीवास्तव ने दोनों संपत्ति सील टेंडर में जीता.

Similar questions