निम्नलिखित रूपरेखा के अनुसार कहानी लेखन कीजिए। एक गाँव में दो भिकारी- भिक्षा कम मिलना- गाँव में भयंकर सूखा पड़ना -लोगों का गाँव छोड़ना -अंधे और लंगडे भिखारियों का भूखारहना- दोनों का एक दूसरे का पूरक बनना - शहर जाना - भीख माँगना-आमदनी से व्यापार शुरू करना-स्वावलंबी बनना-सीख
Answers
एक गांव था उसका पर दो भिखारी थे। एक भिकारी अंधा था और दूसरा भीखारी लंगड़ा था। वह रोज भीख मांगते थे और मैं दोनों में बहुत लालची थे जब भीख मांग रहे थे एक बूढ़ा आदमी उसके पास से गुजर रहा था उस बूढ़े आदमी दे दोनों को भी एक एक रुपए की भिख दी लेकिन वे भिकारी लालची थे इसलिए उन्होंने और भीख मांगी बुजुर्ग आदमी ने उन्हें और भीख दी और उस बुजुर्ग आदमी के पास कोई भी डर नहीं था अब, इसीलिए बुजुर्ग आदमी ने उन्हें श्राप दिया क्योंकि मेरे पास का पूरा ध्यान ही तुमने ले लिया अब तुम्हारे गांव पूरा सूखा पड़ जाएगा कुछ सालों के बाद उसका श्राप पूरा हुआ और वह वसंत नगर पूरा सूखा पड़ गया, हरी-भरी कई दिखाई नहीं दे रही थी इसीलिए गांव वाले गांव छोड़ कर चले गए और दोनों भिकारी भी गांव छोड़कर शहर में आ गए और वह भीख मांगते हुए कारोबार करने लगे वह लालची थे इसलिए वे अच्छे काम नहीं करते थे अपने कारोबार में इसीलिए उनको हर साल लॉस होता था और वे हर साल अच्छे से काम नहीं करते थे इसीलिए ऐसे एक भिकारी के मन में आया कि अब मैं अच्छा काम करूंगा और वह भी कारी अच्छा काम करने लगा तो उसे प्रॉफिट भी होने लगा। सिख हमें अच्छे काम करना चाहिए जो आप बोओ गे वही पाओगे