निम्नलिखित रूपरेखा के अनुसार कहानी लेखन कीजिए।
एक गाँव में दो भिकारी- भिक्षा कम मिलना- गाँव में भयंकर सूखा पड़ना -लोगों का गाँव छोड़ना -अंधे और लंगडे भिखारियों का भूखारहना- दोनों का एक दूसरे का पूरक बनना - शहर जाना - भीख माँगना-आमदनी से व्यापार शुरू करना-स्वावलंबी बनना-सीख
Answers
Answered by
7
निम्नलिखित रूपरेखा के अनुसार कहानी इस प्रकार है :
एक गाँव में दो भिखारी रहते थे | उन में एक अँधा व दूसरा लंगड़ा था | वह अपना जीवन भिक्षा मांग कर व्यतीत कर रहे थे | एक दिन उनको भिक्षा कम मिली | उस गाँव में भयंकर सुखा पड़ा था | बहुत से लोग गाँव छोड़कर जा रहे थे | दोनों भिखारी बिना भिक्षा के भूखे रह रहे थे | अंधे और लंगड़े भिखारी भूख के मारे व्याकुल हो चुके थे | तभी उनको एक उपाय सुझा कि दोनों एक दूसरे का पूरक बन सकते है व शहर तक पहुंच सकते है | लंगड़े ने अंधे की टांगों का सहारा लेते हुए अंधे को भी शहर तक पहुंचाया और मिलकर भी भीख मांगने लगे | धीरे-धीरे आमदनी से व्यापार शुरू किया व स्वावलंबी बने |
सीख : एकता में बल है |
Similar questions