Hindi, asked by sdighole111, 10 months ago

निम्नलिखित संज्ञा शब्दों के भेद लिखिए :
( i ) नदी ( ii ) सीता

Answers

Answered by riyansh5
36

hey

1.jaativachak

2. vayaktivachak

Answered by bhatiamona
5

निम्नलिखित संज्ञा शब्दों के भेद लिखिए :

(i) नदी : जातिवाचक संज्ञा

(ii) सीता : व्यक्तिवाचक संज्ञा

व्याख्या :

नदी जातिवाचक संज्ञा है। वे शब्द जिसमें किसी पूरे समुदाय, समूह, जाति आदि के किसी सदस्य का बोध होता है।  उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। उस जाति, समुदाय अथवा समूह से संबंध रखने वाले सभी प्राणी, वस्तु अथवा स्थान जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत आते हैं।

सीता व्यक्तिवाचक संज्ञा है। वे शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के स्पष्ट नाम के बोध कराते हों, वे शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं।

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
Similar questions