Hindi, asked by arshsukhveerkaur, 6 months ago

निम्नलिखित संकेत बिंदुओं के आधार पर 80-100में कहानी लिखे-: एक गांव में दो बच्चे......दोनों में मित्रता......दोनों का एक साथ पढ़ना -लिखना ....एक बार दोनों मित्रों का साथ में खेलना..... खेलते हुए एक मित्र कुएं में गिर गया..... आस पास कोई ना था..... दूसरे मित्र ने बचाया.........।​

Answers

Answered by singhsuyog
0

Explanation:

कोविड-19 (नोवल कोरोनावायरस रोग) एक गंभीर श्वसन रोग है, जो 2019 के अंत में उभरा और दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को महामारी घोषित किया है। यह श्वसन समस्याओं से जुड़ा होता है, जिसमें आमतौर पर हल्का खांसी, बुखार होता है, लेकिन ये निमोनियों और सांस लेने में परेशानी जैसा गंभीर रूप में ले लेता है।

यहां, हम एक सलाह के आधार पर श्रमिकों के लिए तैयार की गई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जो कोविड-19 महामारी के दौरान बाहर किसी कार्य के लिए जाना अनिवार्य है। यह जानकारी स्वास्थ्य जन अभियान (जेएसए) के पब्लिक हेल्थ मूवमेंट कोविड एडवाइजरी ग्रुप द्वारा विभिन्न अनुभवी डॉक्टरों, सामाजिक वैज्ञानिकों और कार्यकर्ताओं सहित कई योग्य स्वास्थ्य पेशेवरों के परामर्श से तैयार की गई है।

Similar questions