Hindi, asked by behh83, 11 months ago

निम्नलिखित संस्कृत-गद्यांस का संदर्भ सहित हीन्दी में अनुवाद कीजिए—
भारतीया संस्कृतिः तु सर्वेषां मतावलम्बिनां सङ्गमस्थली । काले-काले विविधाः विचाराः भारतीय-संस्कृतौ समाहिताः । एषा संस्कृतिः सामासिकी संस्कृतिः यस्याः विकासे विविधानां जातीनां, सम्प्रदायानां, विश्वासानाञ्च योगदानं दृश्यते । अतएव अस्माकं भारतीयानाम् एका संस्कृति एका च राष्ट्रियता । सर्वेSपि वयं एकस्याः संस्कृतेः समुपासकाः, एकस्य राष्ट्रस्य च राष्ट्रियाः । यथा भ्रातरः परस्परं मिलित्वा सहयोगेन सौहार्देन च परिवारस्य उन्नतिं कुर्वन्ति, तथैव अस्माभिः अपि सहयोगेन सौहार्देन च राष्ट्रस्य उन्नतिः कर्त्तवया ।

Answers

Answered by sindhu789
1

उपर्युक्त संस्कृत गद्यांश का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद निम्नलिखित है-

Explanation:

सन्दर्भ- प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिन्दी के संस्कृत खण्ड में संकलित ' भारतीया संस्कृतिः ' पाठ से लिया गया है।

हिन्दी में अनुवाद : भारतीय संस्कृति तो सभी मतों के मानने वालों का मिलन-स्थल है। भारतीय संस्कृति में समय-समय पर अनेक प्रकार के विचार मिल गए। इस संस्कृति के विकास में अनेक जातियों, सम्प्रदायों और विश्वासों का योगदान मिला जुला दिखाई पड़ता है। हम सभी भारतीय एक राष्ट्र के नागरिक तथा एक ही संस्कृति की उपासना करते हैं। इसलिए हम भारतवासियों की एक संस्कृति और एक राष्ट्रीयता है। हमें उसी तरह से अपने राष्ट्र की उन्नति करनी चाहिए जिस प्रकार सभी भाई आपस में मिल जुल कर सहयोग और प्रेम भाव से अपने परिवार की उन्नति करते हैं।

Similar questions