निम्नलिखित सरल वाक्यों को संयुक्त वाक्यों में बदलिए।
1. उगता हुआ सूरज बहुत मनमोहक लगता है।
2. गुस्सा होने के कारण उसने मुझसे बात नहीं की।
3. कमरे में बैठे लोग अब ऊब चुके हैं।
| 4. पिता जी ने ट्रेन में बिठाकर मुझे विदा किया।
5. हम लोग कॉफ़ी पीने रेस्त्राँ में गए।
6. पिता जी के समझाने के बावजूद वह नहीं मानी।
7. अध्यापक के चले जाने पर सब छात्र खुश हो गए।
18. सूरज ढलने पर अँधेरा हो गया।
9. वह अमेरिका जाकर नौकरी करेगी
plzz help
Answers
प्रश्न में दिये गये सरल वाक्यों संयुक्त वाक्यों में रूपांतरण इस प्रकार होगा...
1. उगता हुआ सूरज बहुत मनमोहक लगता है।
▬ उगता हुआ सूरज है और बहुत मनमोहक लगता है।
2. गुस्सा होने के कारण उसने मुझसे बात नहीं की।
▬ उसने मुझसे गुस्सा किया और मुझसे बात नही की।
3. कमरे में बैठे लोग अब ऊब चुके हैं।
▬ कमरे में लोग बैठे है और अब ऊब चुके हैं।
4. पिता जी ने ट्रेन में बिठाकर मुझे विदा किया।
▬ पिता जी ने मुझे ट्रेन बिठाया और मुझे विदा किया।
5. हम लोग कॉफ़ी पीने रेस्त्राँ में गए।
▬ हम लोग रेस्त्राँ गए और कॉफी पी।
6. पिता जी के समझाने के बावजूद वह नहीं मानी।
▬ पिता जी ने बहुत समझाया और वह नही मानी।
7. अध्यापक के चले जाने पर सब छात्र खुश हो गए।
▬ अध्यापक चले गये और सब छात्र खुश हो गये।
8. सूरज ढलने पर अँधेरा हो गया।
▬ सूरज ढल गया और अँधेरा हो गया।
9. वह अमेरिका जाकर नौकरी करेगी।
▬ वह अमेरिका जायेगी और नौकरी करेगी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
वाक्य परिवर्तन से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
निर्देशानुसार वाक्य रूपांतरण कीजिए: (क) वह बगल के कमरे से कुछ बर्तन ले आया| तौलिये से कुछ बर्तन साफ़ किये|(संयुक्त वाक्य में) (ख) लिखकर अभ्यास करने से कुछ भूल नहीं सकते|(मिश्र वाक्य में) (ग) सीमा पर लड़ने वाले सैनिक ऐसे हैं कि जान हथेली पर लिए रहते हैं|(सरल वाक्य में)
https://brainly.in/question/15028324
═══════════════════════════════════════════
कठोर होकर भी सहृदयबनो। (संयुक्त वाक्य में लिखिए)
https://brainly.in/question/13094007
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
सूरज उगता हुआ है और बहुत मनमोहक लगता है