Hindi, asked by PocketGamer212, 1 month ago

निम्नलिखित सवालों का जवाब दें|​

Attachments:

Answers

Answered by juwairiyahimran18
1

1. भाषा वह साधन है जिसके माध्यम से हम सोचते हैं और अपने मन के भावों/विचारों को व्यक्त करते हैं। जब हम अपने विचारों को बोलकर या सुनकर व्यक्त करते हैं तो उसे मौखिक भाषा कहते हैं। जब हम दूर बैठे किसी व्यक्ति से अपनी बातें लिखकर व्यक्त करते हैं तो उसे लिखित भाषा कहते हैं।

-----------------------------

2. अन्त:स्थ व्यंजन अन्त:करण से उच्चारित होने वाले व्यंजनों को कहा जाता है। जैसे- य', 'र', 'ल' और 'व'। भीतर रहने वाला, अंदर का, भीतरी, बीच में स्थित, अन्त:करण में स्थित, मन में होने/रहने वाला, हृदयस्थ। चार वर्णों य, र, ल, तथा व को अंतःस्थ व्यंजन कहा जाता है।

------------------------------

3. भाषा की वह छोटी से छोटी ध्वनि जिसके टुकड़े न किया जा सके उन्हें वर्ण कहते है | जब हम कुछ बोलते है तब जो हमारे मुख से जो ध्वनियों का उच्चारण होता है |

hopefully its helped u dear :)

Similar questions