Hindi, asked by tejastk505050, 19 days ago

निम्नलिखित शब्द अगर आप से बात करने लगेगे तो क्या बाते करेंगे यह कल्पना करते हुऐ कहाणी लेखन करो अलमारी, गिलहरी , चावल के पापड़, छोटा बच्चा​

Answers

Answered by sugantipandit7
8

चिंटू ने अपनी किताबों की खुली आलमारी के एक खाने में एक तौलिया बिछाकर गिलहरी को बैठा दिया। उसके पास चावल के कुछ पापड़ तथा अमरूद के कुछ टुकड़े रख दिए। तीन-चार दिन बाद जब गिलहरी अच्छी तरह दौड़ने लगी तो चिंटू ने उसे बाहर पेड़ पर छोड़ दिया। सीख : हमें पशु-पक्षियों के प्रति दया-भाव रखना चाहिए।

Answered by JuanitaJ
4

Answer:

होली का त्‍यौहार नजदीक ही आ रहा है। हर घर में होली को सेलिब्रेट करने के लिए ढेरों तैयारियां हो रही हैं। खासतौर पर होली के त्‍यौहार से पहले ही घर की महिलाएं पापड़ और चिप्‍स बनाने में जुट जाती हैं। दरअसल, इस दौरान तेज धूप और तरावट भरी हवा में पापड़-चिप्‍स बनाना आसान भी होता है और इन्‍हें अच्‍छे से सुखाया भी जा सकता है।आलू के पापड़ और चिप्‍स तो हर घर में इस मौसम में बनाए जाते हैं, मगर इसके साथ ही कुछ घरों में चावल के पापड़ भी बनते हैं। इन पापड़ों को बनाना बहुत ही आसान है। मगर इन्‍हें बनाते वक्‍त यदि आप कुछ बातों को ध्‍यान में रखती हैं तो आपके पापड़ बहुत ही स्‍वादिष्‍ट और सुंदर बनते हैं।

Similar questions