Hindi, asked by dattatray200955, 9 months ago

निम्नलिखित शब्दों के आधार पर कहानी लिखिए:- दो मित्र मछली पकड़न, गहरा समुद्र तूफान नाव का टकराना, एक कुंवारा दूसरा शादीशुदा, दोस्ती निभाना।​

Answers

Answered by guptasant72
2

Answer:

भाग्यवादी व्यक्ति आलसी तथा निकम्मा तो हो ही जाता है, वह अपने समूचे व्यक्तितत्व और अपने जीवन को दुखी भी बना लेता है।वह यह नहीं सोचता है कि ईश्वर ने ठीक बुद्धि दी है,सोचने – समझने की शक्ति दी है, हाथ – पाँव दिए हैं, अनेक प्रकार की शक्तियाँ प्रदान की हैं और ये सारी वस्तुएँ इसलिए दी हैंकि इन सबका उचित तथा सुसाधित प्रयोग करके वह पुरूषार्थ के मार्ग पर अग्रसर होकर अपने जीवन को सुखी तथा समृद्ध बना ले। इस प्रकार पूर्णतया मनुष्य भाग्यवाद के चक्कर में पडकर मनुष्य युगों-युगों से चालाक लोगों के हाथों शोषित तथा पीड़ित होता आ रहा है।वह भाग्य को पूर्व जन्म के कर्मों का परिणाम मानता आ अरहा है।एक साहूकार का बेटा बिना परिश्रम किए ही गद्दी का वारिस बन जाता है।अतः भाग्यवादी मान्यताओं के अनुसार स्पष्ट है कि यहाँ पूर्वजन्म के कर्मों के रूप में उसको सब कुछ प्राप्त हुआ है। भाग्य और पूर्वजन्म के कर्मों के रूप में उसका भोग प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। उससे बच पाना कठिन ही नहीं बल्किनसंभव भी है।

Similar questions