Hindi, asked by sam272007, 6 months ago

निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखिए- दिव्य ,संकीर्ण, अभ्यस्त,शोख

Answers

Answered by Anonymous
268

Answer:

{\tt{{\underline{\bold{\huge{उत्तर:}}}}}}

☯︎दिव्य :-

✈︎दिव्य- अलौकिक,लोकातीत, चमकीला,दीप्तियुक्त,अतिसुंदर,भव्य।

✈︎दिव्य का अर्थ भगवान से जुडा है। सामान्य रूप से उपयुक्त होने यह शब्द "चमक" का बोध कराता है।

☯︎संकीर्ण :-

संकीर्ण विपत्ति; संकट,ऐसा राग जो अन्य रागों के मेल से बना हो

जिसे किसी चीज की आदत हो।

✈︎इस प्रकार, मेरी समझ से हमें केवल एक पहल की संकीर्ण विचाराधारा के अनुसार इसे नहीं देखना चाहिए तथा अन्यों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। 

☯︎अभ्यस्त :-

✈︎अभ्यस्त -सतत अभ्यास के द्वारा किसी कार्य को करने में कुशल,दक्ष,निपुण,आदी,अच्छी तरह सीखा हुआ

✈︎वह जो किसी कार्य को करने की विशेष योग्यता रखता हो

जो किसी कार्य को करने में विशेष योग्यता रखता हो

☯︎शोख :-

✈︎ शोख-चंचल,नटखट,चपल,तेज़ रंग वाला,चटकीला, निडर,ढीठ,नख़रीला,छबीला, सुंदर 

जिसका रंग तेज़ हो

✈︎ऐसा चंचल या चपल जो केवल दूसरों को चिढाने या तंग करने के लिए धृष्टतापूर्वक बातें तथा व्यवहार करता हो।

Similar questions