Hindi, asked by udaypatauda1383, 9 months ago

निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन रूप लिखें- किरण,कलि, पोशाक, सवारी

Answers

Answered by simmyVerma
26

किरणें, कलियाॅ , पोशाके, सवारियाॅ

Answered by bhatiamona
18

प्रश्न में दिए गए शब्दों के बहुवचन रूप इस प्रकार होंगे...

  • किरण — किरणें  
  • कलि — कलियां  
  • पोशाक — पोशाके  
  • सवारी — सवारियां

एकवचन और बहुवचन किसी संज्ञा शब्द के एक या अनेक संख्या होने के सूचक हैं।

एक वचन यानी संज्ञा आदि शब्द के जिस रूप से उसकी संख्या में एक होने की जानकारी मिली है उसे यह एकवचन कहते हैं।

बहुवचन यानि संज्ञा के जिस रूप से उसकी संख्या के दो या दो से अधिक होने की जानकारी मिलती है, उसे बहुवचन कहते हैं।

जैसे कि लड़का एकवचन हुआ तो लड़के बहुवचन हुआ।

किसी शब्द के बहुवचन और एक वचन उच्चारण में समान ही होते हैं जैसे कि देश को  एकवचन या बहुवचन में देश ही कहेंगे।

ऐसे ही समान प्रश्न के लिये नीचे लिंक पर जाय़ें...

‘विद्या’ का बहुवचन रुप लिखें।  

https://brainly.in/question/12890519

Similar questions