Hindi, asked by artivermalko6236, 11 months ago

निम्नलिखित शब्दों के प्रत्यय बताइए।
बंबइया, स्वर्गीय, अच्छाई, चश्मा धारी

Answers

Answered by anmol779626
3

Answer:

या

इय

धारी क्रमानुसार

Answered by bhatiamona
4

प्रश्न में दिए गए शब्दों के प्रत्यय इस प्रकार है...

  • बंबइया — इया
  • स्वर्गीय — ईय
  • अच्छाई — आई
  • चश्माधारी — धारी

‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं। प्रत्यय शाब्दिक अर्थ है ‘साथ में किंतु बाद में चलने वाला’। जिस तरह उपसर्ग का कार्य शब्द के आरंभ लगकर शब्द के अर्थ को बदल देना है, उसी तरह प्रत्यय का कार्य शब्द के अंत में लगकर शब्द के अर्थ को बदल देना है।

Similar questions