Hindi, asked by Helios9628, 1 year ago

निम्नलिखित शब्दों के उपसर्ग बताइए।
विज्ञापन, प्रचारक, विनायक, सुप्रसिद्ध, सुख्यात

Answers

Answered by neetu8581055881
7

Answer:विज्ञापन- वि।

प्रचारक-प्र।

विनायक-वि।

सुप्रसिद्ध-सु।

सुख्यात-सु।

Answered by bhatiamona
3

‘उपसर्ग’ किसी शब्द के आरंभ में लगाए जाने वाले हुए शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता, परंतु किसी शब्द के आगे लगकर वह उस शब्द को एक नया अर्थ प्रदान करते हैं। उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स (Prefix) कहते हैं।

प्रश्न में दिए गए शब्दों के उपसर्ग इस प्रकार हैं...

  • विज्ञापन = वि (उपसर्ग) + ज्ञापन (किसी वस्तु आदि के प्रचार के लिये किया जाने वाला कार्य।
  • प्रचारक = प्र (उपसर्ग) + चारक (किसी विषय-वस्तु के प्रचार में लगा व्यक्ति)
  • सुप्रसिद्ध = सु (उपसर्ग) + प्रसिद्ध (किसी अच्छे कार्य को करने के लिये प्रसिद्ध व्यक्ति)
  • सुख्यात = सु (उपसर्ग) + ख्यात (किसी विशेष और अच्छे कार्य के लिये सकारात्मक रूप से लोकप्रिय व्यक्ति
Similar questions