Hindi, asked by atulchaudhary361, 4 months ago

निम्नलिखित शब्दों का पद परिचय दीजिए! (क)वह दौड़कर विद्यालय गया (ख) मधुकर यहां पिछले साल रहता था (ग) बाग में कुछ लोग बैठे है​

Answers

Answered by shishir303
3

दिए गए शब्दों का पद परिचय इस प्रकार होगा...

(क) वह दौड़कर विद्यालय गया

वह : अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक ‘गया’ क्रिया का कर्ता।

दौड़कर : रीतिवाचक क्रियाविशेषण, पूर्वकालिक क्रिया, ‘गया’ क्रिया की विशेषता प्रकट करता हुआ।

गया :  मुख्य क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, भूतकाल, कर्तृवाच्य, ‘कर्ता’ वह।

(ख) मधुकर यहां पिछले साल रहता था

मधुकर : व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक, ‘रहता था’ क्रिया का कर्ता।

यहाँ : स्थानवाचक क्रियाविशेषण, ‘रहना’ क्रिया का निर्देश करने वाला।

रहता था : अकर्मक क्रिया, एकवचन पुल्लिंग, अन्य पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य, कर्ता ‘मधुकर’।

(ग) बाग में कुछ लोग बैठे है​

बाग : जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक।

कुछ : अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण, ‘विशेष्य’ लोग।

लोग : जातिवाचक संज्ञा पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ता कारक।

बैठे थे : अकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्तृवाच्य, भूतकाल, कर्ता लोग।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions