Hindi, asked by singhs49601, 4 months ago


२.निम्नलिखित शब्दो के तीन
पर्यायवाची शब्द लिखिएलप
१)कुसुम-
२) सुगंध-
३) वन-​

Answers

Answered by simran7539
12

||उत्तर||

कुसुम - फूल , प्रसून , पुष्प

सुगंध - खुशबू , महक , सुरभि

वन - जंगल , विपिन , गहन

______________________________

और जाने :-

समानार्थी के लिए प्रयुक्त होने वाले शब्द को समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं | अर्थ में समानता होते हुए भी यह सब एक दूसरे का स्थान ले सकते हैं ; जैसे फूल, कुसुम , पुष्प आदि | बगीचे में फूल खिले हैं के स्थान पर बगीचे में कुसुम खेलते हैं का प्रयोग नहीं कर सकते |

______________________________

Answered by Anonymous
184

Answer:

उत्तर :-

  • कुसुम - सुमन, पुष्प, फूल
  • सुगंध - महक, खुशबु, सुगंधि
  • वन - जंगल, अरण्य, विपिन

══════════════

अधिक जानकारी :-

\bf{पर्यायवाची \:शब्द}-

पर्याय’ का अर्थ है- ‘समान’ तथा ‘वाची’ का अर्थ है- ‘बोले जाने वाले’ अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते है।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

\bf{उदाहरण }-

  • अंत- समाप्ति, अवसान, इति,
  • सूर्य - दिनकर, दिवाकर, रवि, 

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न :-

निम्नलिखित शब्दों के पर्याय लिखिए −

ईमान , बदन, अंदाज़ा , बेचैनी ,गम, दर्ज़ा, ज़मीन, ज़माना, बरकत

https://brainly.in/question/4737129

Similar questions