Chemistry, asked by balvirraj8088, 11 months ago

निम्नलिखित शब्दों को उपयुक्त उदाहरणों द्वारा समझाइए-
(क) धनात्मक अपमार्जक (ख) ऋणात्मक अपमार्जक (ग) अनायनिक अपमार्जक

Answers

Answered by Anonymous
9

निम्नलिखित शब्दों को उचित उदाहरण द्वारा समझाया गया है।

•धनात्मक अपमार्जक - धनात्मक अपमार्जक एमिनो के एसिटेट , क्लोराइड या ब्रोमाइड ऋणायन के साथ बने चतुष्क लवण होते है।इनमे धनायनी भाग में लंबी हाइड्रोकार्बन श्रृंखला होती है तथा नाइट्रोजन अणु एक धन आवेश होता है इसलिए इन्हे धनात्मक अपामार्जक कहते हैं।

• ऋणात्मक अपमार्जक - ऋणात्मक अपामर्जक लंबी श्रृंखला वाले अल्कोहल एवं हाइड्रो कार्बन के सल्फोनेटित व्युत्पन्न होते है।

•अनायनिक अपामार्जक - इनकी संरचना में कोई आयन नहीं होता। बर्तन धोने के उपयोग में लाए जाने वाले द्रव अपमारजक अनायनिक प्रकार के होते है।

Similar questions