Hindi, asked by vaishnavrekha393, 4 months ago

निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलकर लिखो,
संसार,
तरंग,
भाषा,
नमुने,
कला,
सस्कृति,
ध्वनि,
दरार.


Answers

Answered by bhatiamona
6

दिए गए शब्दों के वचन परिवर्तन इस प्रकार होंगे।

संसार :  संसार

तरंग : तरंगें

भाषा : भाषाएं

नमूने : नमूना

कला : कलायें

संस्कृति : संस्कृतियाँ

ध्वनि : ध्वनियाँ

दरार : दरारें

व्याख्या :

ऊपर दिए गए शब्दों में कुछ शब्द ऐसे हैं। जिनके वचन एकवचन अथवा बहुवचन दोनों स्थिती में समान रहते हैं।

हिंदी में वचन के दो रूप होते हैं एकवचन एवं बहुवचन।

एक वचन किसी एक व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान को प्रदर्शित करते हैं, जबकि बहुवचन एक से अधिक व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान को प्रदर्शित करते हैं। कुछ शब्द ऐसे होते हैं। जो एकवचन तथा बहुजन दोनों स्थितियों में समान लिखे जाते है।

Similar questions