Hindi, asked by Anju751, 1 month ago

निम्नलिखित शब्दों में से संस्कृत के उपसर्ग छाँटकर लिखिए:
अवशेष, चौतरफा, निबंध, दुस्साहसी, खुशखबरी, सरमाया, परलोक, दुभाषिया, बाकायदा, बिलानागा,
अधकचरा, कमसिन, दुश्चरित्र, स्वल्प, औघट, उऋण, लाइलाज, सुघड़, परिक्रमा, भरपूर, प्रवचन।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

निम्नलिखित शब्दों में से संस्कृत के उपसर्ग छाँटकर लिखिए:

'उपसर्ग : जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते हैं, वे शब्द उपसर्ग कहलाते है। 'उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे।'' वह उपसर्ग कहलाते है।

अवशेष  - अव (उपसर्ग)

चौतरफा -  चौ (उपसर्ग)

निबंध - नि (उपसर्ग)

दुस्साहसी   - 'दुस्' (उपसर्ग)

खुशखबरी - खुश (उपसर्ग)

सरमाया -  सर(उपसर्ग)

परलोक  -   पर (उपसर्ग)

दुभाषिया-  दु (उपसर्ग)

बाकायदा -'बा'(उपसर्ग)

बिलानागा,-   'बिल' (उपसर्ग)

अधकचरा  -अध'(उपसर्ग)

कमसिन -    कम' (उपसर्ग)

दुश्चरित्र -   दुस् (उपसर्ग)

स्वल्प -    'सु' (उपसर्ग )

औघट -   औ (उपसर्ग )

उऋण  -    उ (उपसर्ग )

लाइलाज - ला' (उपसर्ग)

सुघड़ - सु (उपसर्ग)

परिक्रमा - परि (उपसर्ग)

भरपूर - भर (उपसर्ग)

प्रवचन -  प्र (उपसर्ग)

Answered by shishir303
3

दिए गए शब्दों में संस्कृत के उपसर्ग इस प्रकार होंगे, जोकि हिंदी में भी प्रयुक्त होते हैं...

अवशेष ➲ अव + शेष

निबंध ➲ नि + बंध

दुस्साहसी ➲ दुस् + साहस

दुश्चरित्र ➲ दुस् + चरित्र

उऋण ➲ + ऋण

सुघड़ ➲ सु + घड़

परिक्रमा ➲ परि + क्रमा

प्रवचन ➲ प्र + वचन

स्वल्प ➲ स्व + अल्प

औघट ➲ + घट

सरमाया ➲ सर + माया

परलोक ➲ पर + लोक

उर्दू व देशी उपसर्ग...

चौतरफा ➲ चौ + तरफा

खुशखबरी ➲ खुश + खबर + ई

दुभाषिया ➲ दु + भाषिया

बाकायदा ➲ बा + कायदा

बिलानागा ➲ बिला + नागा

अधकचरा ➲ अध + कचरा

कमसिन ➲ कम + सिन

लाइलाज ➲ ला + इलाज

भरपूर ➲ भर + पूर  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

आवरण ' शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है?

https://brainly.in/question/40762873

नीचे लिखे शब्दों में से मूल शब्द और उपसर्ग अलग करके लिखिए।  

प्रसिद्ध, प्रसंस्करण, संयंत्र, आभूषण, प्रजातियाँ, खूबसूरत।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions