Hindi, asked by patilkartik7306, 3 months ago


निम्नलिखित शब्दों से उपसर्ग एवं मूल शब्द अलग-अलग
करके लिखिए :
उपसर्ग साधित शब्द
उपसर्ग
मूलशब्द
१) निर्भय
२)प्रलय​

Answers

Answered by nancy359
3

\huge\colorbox{pink}{प्रश्न  ࿐.}

निम्नलिखित शब्दों में प्रयुकत उपसर्ग, प्रत्यय और मूल शब्द अलग - अलग करके लिखिए -

शब्द ,उपसर्ग , मूलशब्द ,प्रत्यय

(क) लोकप्रियता

(ख) प्रदर्शित

(ग) प्रचलित

(घ) सार्वजनिक

(ड़) सुलोचना

\huge\blue{\boxed{\blue{ \bold{\fcolorbox{red}{black}{\green{उत्तर:}}}}}}

(क) लोकप्रियता :- लोक (उपसर्ग) + प्रिय (मूल शब्द) + ता (प्रत्यय)

(ख) प्रदर्शित :- प्र (उपसर्ग) + दर्शित (मूल शब्द) + इत (प्रत्यय)

(ग) प्रचलित :- प्र (उपसर्ग) + चल (मूल शब्द) + इत (प्रत्यय)

(घ) सार्वजनिक :- सार्व (उपसर्ग) + जन (मूलशब्द) + इक (प्रत्यय)

(ड़) सुलोचना :- सु (उपसर्ग) + लोचन (मूल शब्द) + आ (प्रत्यय)

उपसर्ग वे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पूर्व में लगकर नये शब्द का निर्माण करते हैं अर्थात् नये अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। ये शब्दांश होने के कारण वैसे इनका स्वतन्त्ररूप से अपना कोई महत्त्व नहीं होता किन्तु शब्द के पूर्व संश्लिष्ट अवस्था में लगकर उस शब्द विशेष के अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं। जैसे ‘हार’ एक शब्द है, इसके साथ शब्दांश प्रयुक्त होने पर कई नये शब्द बनते हैं यथा आहार (भोजन), उपहार (भेंट) प्रहार (चोट) विहार (भ्रमण) |

प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है ‘साथ में, पर बाद में" और अय का अर्थ है "चलने वाला", अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला। जिन शब्दों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता वे किसी शब्द के पीछे लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं।

Answered by Anonymous
0

प्राचिन समय की बात है फुलाराम नाम का एक आदमी हुआ करता था । उसके घर मे उसके अलावा उसकी पत्नी और उसकी मा ही थे । फुलाराम गाव का सबसे अच्छा आदमी था वह कभी भी किसी को भला बुरा नही कहता था । जिसके कारण से गाव के लोग भी फुलाराम को बहुत अच्छा मानते थे ।

उस समय पक्के मकान नही हुआ करते थे इस कारण ‌‌‌से फुलाराम के पास रहने के लिए दो झोपडिया थी । उनमे से एक झोपडी बडी थी जिसमे उसकी मां और बाकी समान रहता था । और जो झोपडी छोटी थी उसमे फुलाराम और ‌‌‌उसकी पत्नी दोनो रहते थे

Similar questions