निम्नलिखित शब्द-युग्मों और शब्द-समूहों को अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए −
(क)
छन्नी-ककना
अढ़ाई-मास
पास-पड़ोस
दुअन्नी-चवन्नी
मुँह-अँधेरे
झाड़ना-फूँकना
(ख)
फफक-फफककर
बिलख-बिलखकर
तड़प-तड़पकर
लिपट-लिपटकर
Answers
Answered by
120
उत्तर :
(क)
•छन्नी -ककना → राम ने अपनी बेटी की शादी के लिए घर की छन्नी -ककना तक बेच दिया।
•अढा़ई- मास → हमारी वार्षिक परीक्षाएं अढा़ई- मास बाद शुरू होनी है।
•पास- पड़ोस→ रीना के पास- पड़ोस में कोई सब्जी की दुकान नहीं है।
•दुअन्नी -चवन्नी → आजकल दुअन्नी -चवन्नी में चाय नहीं मिलती उसके लिए ₹५ देने पड़ते हैं।
•मुंह -अंधेरे → विनोद और शारदा रोज सुबह मुंह -अंधेरे ही घूमने जाते हैं।
•झाड़ना -फूकना → सीता डॉक्टर से इलाज करने के बजाय ओझा से झाड़ना -फूकना करवाने में अधिक विश्वास रखती है।
(ख)
•फफक -फफककर → अपने पिताजी की मृत्यु का समाचार सुनते ही विशाल फफक- फफककर रोने लगा।
•बिलख-बिलखकर → टीचर की डांट पड़ते ही
सुमन बिलख-बिलख कर रो पड़ी।
•तड़प -तड़पकर → कार से टक्कर लगते हैं मनोज ने तड़प -तड़पकर दम तोड़ दिया।
•लिपट- लिपटकर → सुनीता अपने पति की लाश से लिपट- लिपटकर रोने लगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
(क)
•छन्नी -ककना → राम ने अपनी बेटी की शादी के लिए घर की छन्नी -ककना तक बेच दिया।
•अढा़ई- मास → हमारी वार्षिक परीक्षाएं अढा़ई- मास बाद शुरू होनी है।
•पास- पड़ोस→ रीना के पास- पड़ोस में कोई सब्जी की दुकान नहीं है।
•दुअन्नी -चवन्नी → आजकल दुअन्नी -चवन्नी में चाय नहीं मिलती उसके लिए ₹५ देने पड़ते हैं।
•मुंह -अंधेरे → विनोद और शारदा रोज सुबह मुंह -अंधेरे ही घूमने जाते हैं।
•झाड़ना -फूकना → सीता डॉक्टर से इलाज करने के बजाय ओझा से झाड़ना -फूकना करवाने में अधिक विश्वास रखती है।
(ख)
•फफक -फफककर → अपने पिताजी की मृत्यु का समाचार सुनते ही विशाल फफक- फफककर रोने लगा।
•बिलख-बिलखकर → टीचर की डांट पड़ते ही
सुमन बिलख-बिलख कर रो पड़ी।
•तड़प -तड़पकर → कार से टक्कर लगते हैं मनोज ने तड़प -तड़पकर दम तोड़ दिया।
•लिपट- लिपटकर → सुनीता अपने पति की लाश से लिपट- लिपटकर रोने लगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
4
Explanation:
can you give the answer?
Similar questions