पाठ के संदर्भ के अनुसार निम्नलिखित वाक्यांशों की व्याख्या कीजिए −
बंद दरवाज़े खोल देना, निर्वाह करना, भूख से बिलबिलाना, कोई चारा न होना, शोक से द्रवित हो जाना।
Answers
Answered by
153
उत्तर :
१. बंद दरवाजे खोल देना → कुछ भी करने की आजादी। अच्छी पोशाक या वस्त्र पहनने वाले को कहीं भी आने जाने से रोका नहीं जाता, उसके लिए सभी रास्ते खुले होते हैं।
२. निर्वाह करना → गुजारा करना। बुढ़िया और उसका परिवार का निर्वाह खरबूजे आदि बेचकर होता था।
३. भूख से बिलबिलाना → भूख के कारण तड़पना । घर में खाने पीने की सामग्री न होने के कारण बुढ़िया के पोते-पोतियां भूख से बिलबिला रहे थे।
४. कोई चारा न होना → कोई उपाय न होना।
गुड़िया के पास इसके अतिरिक्त कोई और चारा नहीं था कि वह बाजार में खरबूजे बेचने जाती।
५. शौक से द्रवित हो जाना → दुख देकर करूणा से पिघल जाना। लेखक खरबूजे बेचने वाली बुढ़िया के शोक से द्रवित था । किसी के दुख को देखकर खुद भी दुखी होने का भाव इस वाक्यांश से व्यक्त होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
१. बंद दरवाजे खोल देना → कुछ भी करने की आजादी। अच्छी पोशाक या वस्त्र पहनने वाले को कहीं भी आने जाने से रोका नहीं जाता, उसके लिए सभी रास्ते खुले होते हैं।
२. निर्वाह करना → गुजारा करना। बुढ़िया और उसका परिवार का निर्वाह खरबूजे आदि बेचकर होता था।
३. भूख से बिलबिलाना → भूख के कारण तड़पना । घर में खाने पीने की सामग्री न होने के कारण बुढ़िया के पोते-पोतियां भूख से बिलबिला रहे थे।
४. कोई चारा न होना → कोई उपाय न होना।
गुड़िया के पास इसके अतिरिक्त कोई और चारा नहीं था कि वह बाजार में खरबूजे बेचने जाती।
५. शौक से द्रवित हो जाना → दुख देकर करूणा से पिघल जाना। लेखक खरबूजे बेचने वाली बुढ़िया के शोक से द्रवित था । किसी के दुख को देखकर खुद भी दुखी होने का भाव इस वाक्यांश से व्यक्त होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
2
Answer:
noting than a zero
Similar questions