Hindi, asked by Mohitkhan1327, 11 months ago

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—
उद्रदाह, अंगुली, ओठ, उचारन, कबूतर, कान, काजल, किशन, कुँवारा, करम, कोयल, कपूर, कन्धा, कलेस

Answers

Answered by annurani2798
3

Answer:

5) कपूत:

Explanation:

i hope it help you

Answered by shishir303
4

प्रश्न में दिये गये शब्दों के तत्सम रूप इस प्रकार होंगे....

उंगली — अंगुलि

ओठ — ओष्ठ

उचारन — उच्चारण

कबूतर — कपोत

कान — कर्ण

काजल — कज्जल

किशन — कृष्ण

कुँवारा — कुमार

करम — कर्म

कोयल — कोकिल

कपूर — कर्पूर

कन्धा — स्कन्ध

कलेस — क्लेश

Explanation:

तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं। जो संस्कृत भाषा से हिंदी में आए होते हैं। मूल संस्कृत के शब्दों को तत्सम कहा जाता है और हिंदी में उनके परिवर्तित रूप को तद्भव कहा जाता है। हिंदी में बहुत से शब्द तत्सम और तद्भव दोनों रूप में प्रयुक्त होते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

तत्सम से संबंधित प्रश्न...  

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—

काज, काम, किवाड़, कुआँ, कूप, कुल्हाड़ा, कोख, कौवा, केला, कड़ुवा, कपड़ा, खम्भा, खीर, गड्ढा, गोरा, गेहूँ, गात, गधा, गाँठ

https://brainly.in/question/15935051

निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम, तद्भव, देशज और आगत शब्दों को छाँटिए:-

संतुष्टि, खेत, मलकाना, तकलीफ, स्वच्छ, पेड़, शहर, तनख्वाह।​

https://brainly.in/question/12733904

Similar questions