Hindi, asked by affanabdulghani1501, 9 months ago

निम्नलिखित उपसर्ग से दो दो शब्द बनाइए अति,आ, पर हम​

Answers

Answered by bhatiamona
4

निम्नलिखित उपसर्ग से दो दो शब्द बनाइए।

अति, आ, पर, हम

अति + आचार : अत्याचार

अति + अंत : अत्यंत

आ + गमन : आगमन

आ + वास : आवास

पर + शक्ति : पराशक्ति

पर + अधीन : पराधीन

हम + सफर : हमसफर

हम + राही : हमराही

व्याख्या :

उपसर्ग वे शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द की शुरुआत में लगाये हैं। इन शब्दांशों का स्वतंत्र रूम में तो कोई अर्थ नही होता लेकिन किसी शब्द की शुरुआत में ये शब्दांश लगाने से वो शब्द विशेषण युक्त बन जाता है, या उस शब्द का अर्थ बदल जाता है।

Similar questions