निम्नलिखित वाक्यों को कोष्ठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार बदलिए-
(ख) हमीर उस दिन कुछ सोच रहे थे कि माहमशाह आकर खड़े हो गए।
(ग) हमीर ने आँखें ऊपर की तो देखा कि एक बहादुर मुसलमान उसके सामने था।
तपा
(संयुक्त वाक्य)
(क) लड़ाई चलती रही। सामान और सिपाही घटते रहे।
(सरल वाक्य)
(सरल वाक्य)
(मिश्रित वाक्य)
(घ) किले का द्वार खोल दिया गया और रणथंभौर के योद्धा रण में कूद पड़े।
Answers
Answered by
0
निर्देशानुसार वाक्यों का परिवर्तन इस प्रकार होगा...
(क) लड़ाई चलती रही, सामान और सिपाही घटते रहे। (सरल वाक्य)
➲ लड़ाई चलते तक सामान के साथ सिपाही घटते रहे।
(ख) हमीर उस दिन कुछ सोच रहे थे कि माहमशाह आकर खड़े हो गए। (मिश्र वाक्य)
➲ जब हमीर उस दिन कुछ रहे थे, तब माहमशाह आकर खड़े हो गए।
(ग) हमीर ने आँखें ऊपर की तो देखा कि एक बहादुर मुसलमान उसके सामने था। (सरल वाक्य)
➲ हमीर के आँखे ऊपर की ओर देखने पर एक बहादुर मुसलमा उसके सामने था।
(घ) किले का द्वार खोल दिया गया और रणथंभौर के योद्धा रण में कूद पड़े। (मिश्रित वाक्य)
➲ जैसे ही किले का द्वारा खोल दिया गया, वैसे ही रथथम्भौर के योद्धा रण में कूद पड़े।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions
India Languages,
2 months ago
Biology,
2 months ago
Science,
2 months ago
Social Sciences,
5 months ago
Art,
1 year ago