निम्नलिखित वाक्यों को मिश्र वाक्य में बदलिए –
1-मेरे घर पहुँचते ही आंधी आ गई।
2-पुस्तकें खरीदने के लिए वह बाज़ार गई।
3-दुकान पर सजी मिठाइयाँ देखकर बच्चे के मुँह में पानी आ गया।
4-निराला जी द्वारा रचित कविता सभी को पसंद आई।
5-गार्ड द्वारा हरी झंडी हिलाते ही गाड़ी चल पड़ी।
6-पानी का टैंकर आते ही लोगों में हलचल मच गई।
7-महात्मा जी का प्रभावपूर्ण प्रवचन सुनकर लोग नतमस्तक हो गए।
8-रोहित शर्मा की अच्छी बल्लेबाजी के कारण भारत मैच जीत गया।
9-मेरे स्टेशन पर पहुँचते ही बस चल पड़ी।
10-लाल कपड़ा देखते ही साँड़ भड़ककर गोपू के पीछे भागने लगा।
Answers
Answered by
0
जैसे ही मैं घर पहुँचा वैसे ही आँधी आ गई।
क्योंकि उसे पुस्तकें खरीदनी थी इसलिए वह बाज़ार गई।
जैसे ही बच्चे ने दुकान पर सजी मिठाइयाँ देखीं वैसे ही उसके मुँह में पानी आ गया।
जो कविता निराला जी द्वारा रचित है, वह सभी को पसंद आई।
या
वह कविता जो निराला जी द्वारा रचित है, सभी को पसंद आई।
ज्यों ही गार्ड ने हरी झंडी हिलाई, त्यों ही गाड़ी चल पड़ी।।
जैसे ही पानी का टैंकर आया वैसे ही लोगों में हलचल मच गई।
महात्मा जी का प्रवचन इतना प्रभावपूर्ण था कि लोग नतमस्तक हो गए।
चूँकि रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की इसलिए भारत मैच जीत गया।
जैसे ही मैं स्टेशन पर पहुँचा वैसे ही बस छूट गई।
ज्यों ही साँड़ ने लाल कपड़ा देखा त्यों ही वह गोपू के पीछे भागने लगा।
Similar questions