Hindi, asked by MistyKaur8114, 9 months ago

निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित अंश में जो अर्थ निहित हैं उन्हें स्पष्ट करते हुए लिखिए- (क) वरना तुम तो मुझे काट ही देतीं। (ख) अमित जबतक तुम्हारे भोग नहीं लगा लेता, हमलोग खा थोड़े ही सकते हैं। (ग) बस-बस, मैं समझ गया।

Answers

Answered by Anonymous
0

दिए गए वाक्यों के रेखांकित अंशों के अर्थ तथा स्पष्टीकरण इस प्रकार हैं।

• काट ही देती ( काटना) - भूल जाना

स्पष्टीकरण -मोहन राम से कहता है कि यदि मै सामने आता दिखाई ना देता तो तुम्हे मेरा नाम सारणी में लिखना याद नहीं रहता।

• भोग नहीं लगा ( भोग लगाना) - भोजन का पहला भाग चखाना

स्पष्टीकरण -लोग सुबह पहले जब तक भगवान को प्रसाद नहीं चखाते है तब तक कुछ खाते पीते नहीं है।

• बस - बस ( पर्याप्त हुआ अब नहीं )

स्पष्टीकरण -भई, अब मैं सब समझ गया, कुछ कहने की जरूरत नहीं।

Similar questions