Hindi, asked by vatsal1223, 11 months ago

निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय दीजिये
किसी का ताज़ा चित्र नहीं छपा था ।​

Answers

Answered by shishir303
1

प्रश्न में दिये गये वाक्य में रेखांकित शब्द स्पष्ट नही हैं, अतः प्रमुख पदों का पद-परिचय  इस प्रकार होगा...

किसी — सर्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग।

ताजा — गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य ‘चित्र’

चित्र — जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्मकारक।

छपा था — अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन,

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

कुछ संबंधित प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

पद-परिचय  in hindi

https://brainly.in/question/1243538

निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :

(क) वहीं घूमते हुए एक( सिक्किमी ) नवयुवक ने मुझे बताया ।

(ख) उसने( अपने-आप ही) कहानी शुरू की ।

(ग) भगत ने अपनी पतोहू को उसके (भाई के साथ) विदा किया ।

(घ) मूर्तिकार हार मानने वाला कलाकार (नहीं) था ।

https://brainly.in/question/15680275

Similar questions