Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

" निम्नलिखित वाक्यों को व्याकरण नियमों के अनुसार शुद्ध करके फिर से लिखिए:
[प्रत्येक वाक्य में कम-से-कम दो अशुधियाँ है ]
करामत अली गाय अपनी घर लाई ।
उसने गाय की पीठ पर डंडे बरसाने नहीं चाहिए थी।
करामत अली ने रमजानी पर गाय के देखभाल का जिम्मेदारी सौंपी ।
आचार्य अपनी शिष्यों को मिलना चाहते थे ।
घर में तख्ते के रखे जाने का आवाज़ आता है ।
६. लड़के के तरफ मुखातिब होकर रामस्वरूप ने कोई कहना चाहा ।
७. सिरचन को कोई लड़का-बाला नहीं थे।
८. लक्ष्मी की एक झूब्बेदार पूँछ था ।
९. कनहैयालाल मिश्र जी बिड़ला के पुस्तक को पड़ने लगे ।
१०. डॉ. महादेव साहा ने बाजार से नए पुस्तक को ख़रीदा ।
१ लेखक गोवा को गए उनकी साथ साढू साहब भी थे।
१ टिळक जी ने एक सज्जन के साथ की हुई व्यहवार बराबर थी।
१ रंगीन फूल की माला बहोत सुंदर लग रही थी।
१ बूढ़े लोग लड़के और कुछ स्त्रियाँ कुएँ पर पानी भर रहे थे।
१लड़का, पिता जी और माँ बाजार को गई ।
१६. बरसों बाद पंडित जी को मित्र का दर्शन हुआ।
१७. गोवा के बीच पर घूमने में बड़ी मजा आई ।
१८. सामने शेर देखकर यात्री का प्राण मानो मुरझा गया ।
१९. करामत अली के आँखों में आँसू उतर आई ।
२०. मैं मेरे देश को प्रेम करता हूँ ।"

Answers

Answered by shailajavyas
19
शुदध वाक्य
१ . 
 करामत अली गाय अपने घर ले आए    
२ . 
उसे गाय की पीठ पर डंडे नहीं बरसाने चाहिए थे |
३ .
 करामत अली ने रमजानी पर गाय की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी ।
४ . 
 आचार्य अपने शिष्यों से मिलना चाहते थे |
५ .
 घर में तख्ता रखे जाने की आवाज आती है |
६ .
 लड़के की तरफ मुखातिब होकर रामस्वरूप ने कुछ कहना चाहा ।
७ .
 सिरचन को कोई बाल-बच्चा नहीं था ।
८ . 
 लक्ष्मी की एक झब्बेदार पूंछ थी |
९ . 
कन्हैयालाल मिश्र जी बिडला की पुस्तक पढ़ने लगे ।
१० . डॉ. महादेव साहा ने बाजार से नई पुस्तक खरीदी |
११ . 
लेखक गोवा गए और उनके साथ उनके साढू साहब भी थे |
१२ .तिलक जी द्वारा एक सज्जन के साथ किया हुआ व्यवहार सही था |
१३ . 
रंगीन फूलों की माला बहुत सुंदर लग रही थी |
१४.  
बूढ़े, लड़के और कुछ स्त्रियाँँ कुएं से पानी भर रहे थे |
१५ .  लड़का पिताजी और माँँ बाजार गए |
१६ .
बरसों बाद पंडित जी को मित्र के दर्शन हुए |
१७ . 
 गोवा के बीच पर घूमने में बड़ा मजा आया |
१८ . सामने शेर देखकर यात्री के प्राण मानोंं मुरझा गए |
१९ . करामत अली की आंखों में आंसू उतर आए
२० .  मैं अपने देश को प्यार करता हूँ ।
Answered by blackpinkinyouare
4

Explanation:

my answer is this

mark as brainlest answer

Attachments:
Similar questions