Hindi, asked by topponilesh374, 21 days ago

निम्नलिखित वाक्यों में अशुद्ध शब्द रेखांकित कीजिए और उन्हें शुद्ध कर वाक्य पुनः लिखिए- ii. आज की दीन बहुत अच्छा है। - रमेश देर से सोने का आदि है।​

Answers

Answered by rishi1859
0

Answer:

निम्नलिखित वाक्यों में अशुद्ध शब्द रेखांकित कीजिए और उन्हें शुद्ध कर वाक्य पुनः लिखिए- ii. आज की दीन बहुत अच्छा है। - रमेश देर से सोने का आदि है।

Answered by rahmanzoya237
1

Answer:

जब हम अपने मनभावों को किसी के सामने प्रकट करते हैं तो अपनी बातों को समझाने या किसी कथन पर बल देने के लिए बीचबीच में रुकते हैं। लिखित भाषा में भाव स्पष्ट करने या कथन पर बल देने के लिए कुछ निश्चित चिह्नों का प्रयोग किया जाता है। इन चिह्नों को विराम-चिह्न कहते हैं।

परिभाषा- भाषा के लिखित रूप में रुकने के लिए जिन चिह्नों या संकेतों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें विराम-चिह्न कहते हैं। विराम-चिह्नों के प्रयोग से –

भावों की अभिव्यक्ति में स्पष्टता आती है।

कथन प्रभावपूर्ण बन जाता है।

विराम-चिहन के प्रकार –

हिंदी भाषा में मुख्य रूप से निम्नांकित विराम-चिह्नों का प्रयोग किया जाता है –

विराम-चिहन का नाम और चिह्न

पूर्ण विराम (Full stop) ।

अर्ध विराम (Semi-colon)

अल्प विराम (Comma) ,

प्रश्नवाचक चिह्न (Question mark) ?

विस्मयवाचक चिह्न (Exclamation mark) !

योजक या विभाजक (Hyphen) –

निर्देशक (Dash) –

उद्धरण चिह्न (Inverted comma)

विवरण चिह्न (Sign of following) :-

कोष्ठक (Bracket) ( )

हंस पद (Sign of leftout) ,

लाघव चिह्न (Sign of abbreviation) ०

1. पूर्ण विराम (।) – इस चिह्न का प्रयोग प्रश्नवाचक और विस्मयवाचक वाक्यों को छोड़कर प्रायः सभी प्रकार के वाक्यों के अंत में किया जाता है; जैसे –

अध्यापक छात्रों को पढ़ाते हैं।

माली पौधों की देखभाल करता है।

हमें अपने आस-पास हरा-भरा बनाए रखना चाहिए।

कभी-कभी अप्रत्यक्ष प्रश्न के अंत में भी पूर्ण विराम लगाया जाता है; जैसे –

अच्छा अब बताओ कि तुम्हें क्या चाहिए।

कुछ देर पहले यहाँ कौन आया था।

2. अर्ध विराम (;)- जब पूर्ण विराम से कम समय के लिए रुकते हैं, तब इस चिह्न का प्रयोग किया जाता है; जैसे –

वह घर आया; थोड़ी देर बाद चला गया।

जो यहाँ फूल-माला चढ़ाते हैं; उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

तुम्हारी इन बातों पर कोई विश्वास नहीं करेगा; क्योंकि ये झूठी हैं।

यहाँ कई भाषाएँ पढ़ाई जाती हैं; जैसे-अंग्रेज़ी, तमिल, मलयालम आदि।

Similar questions