Hindi, asked by ishu1053, 10 hours ago

निम्नलिखित वाक्यों में कारक - चिन्हों को रेखांकित कर कारक भेद बताइए । ( क ) अंजना की माँ विद्यालय में पढ़ाती है । ( ख ) रजत ने माँ से पूछा । ( ग ) मैं हँस पड़ा । ( घ ) गुरूजी बच्चों को पढ़ाते हैं । ( ड ) कोयल खान से निकलता है । ( च ) अध्यापक की नौकरी के लिए कई उम्मीदवार थे । ( छ ) मुझे खत द्वारा सूचना मिली । ( ज ) किसान के परिश्रम से अच्छी पैदावार हुई । ( झ ) हे प्रभु ! मेरी विनती सुनो । ( ञ ) कविता ने अपने जन्मदिन पर केक बनाया ।​

Answers

Answered by vaishnavivishnu0081
0

Explanation:

कारक चिन्ह क्रिया या दूसरे शब्दों से संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों का संबंध स्पष्ट करते हैं । इन्हें विभक्ति चिन्ह भी कहते हैं। कर्ता(ने), कर्म(को) , करण(से,के द्वारा), संप्रदान(के लिए,को) ,अपादान(से अलग), संबंध( का,के,की,रा,रे,थी,ना, ने,नी), अधिकरण(मे,पे,पर) , संबोधन(हे/अरे) । आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions