Hindi, asked by adibhalerao302, 7 hours ago

निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त अव्यय पहचानकर उसका भेद लिखिए.

लेखक अपने टांगो की ओर देखता रहा

Answers

Answered by bhatiamona
2

निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त अव्यय पहचानकर उसका भेद लिखिए.

लेखक अपने टांगो की ओर देखता रहा : संबंधबोधक अव्यय

की ओर : अव्यय

संबंधबोधक अव्यय में संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों के साथ वाक्य के अन्य शब्दों के साथ संबंध प्रकट होता है। संबंधबोधक अव्यय के दो भेद होते हैं अर्थ के आधार पर और प्रयोग के आधार पर।

संबंधबोधक अव्यय के उदाहरण :

(i) स्कूल के आगे बाजार है।

(ii) दक्षिण की ओर पर्वत है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/47901075

कोष्ठक में दिए गए अव्यय का भेद पहचान कर लिखिए।  1)बच्चे नदी की ओर जा रहे थे।

Similar questions