Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में पदबंध छांटकर भेद का नाम बताइए-
i.लाल बालों वाला सिपाही चला आ रहा था।
ii.पिछले दिनों की अपेक्षा आज गरमी अधिक है।
iii.किसी की परवाह न करने वाला वह शांत बैठा है।
iv. पतंग हवा में उड़ती चली गई।
v.लड़के घर के बाहर खेल रहे हैं।
vi.निरंतर बहता हुआ जल पवित्र होता है ‌
vii.सूरज धीरे धीरे डूबता जा रहा था।
viii.इस गली में सबसे बड़ा मकान शर्मा जी का है।
ix.विद्यार्थी पढ़कर सो गए हैं।
x.लकड़ी की आलमारी में रखी पुस्तकों में दीमक लग गई है।

Answers

Answered by shishir303
40

निम्नलिखित वाक्यों में पदबंध छांटकर भेद का नाम बताइए-

i.लाल बालों वाला सिपाही चला आ रहा था।

पदबंध — लाल बालों वाला

भेद — संज्ञा पदबंध

ii.पिछले दिनों की अपेक्षा आज गरमी अधिक है।

पदबंध —  पिछले दिनों की अपेक्षा आज

भेद —  सर्वनाम पदबंध

iii.किसी की परवाह न करने वाला वह शांत बैठा है।

पदबंध — किसी की परवाह न करने वाला वह

भेद — सर्वनाम पदबंध

iv. पतंग हवा में उड़ती चली गई।

पदबंध —उड़ती चली गई

भेद — क्रिया पदबंध

v.लड़के घर के बाहर खेल रहे हैं।

पदबंध — खेल रहे हैं

भेद — क्रिया पदबंध

vi.निरंतर बहता हुआ जल पवित्र होता है ‌

पदबंध — निरंतर बहता हुआ जल

भेद — विशेषण पदबंध

vii.सूरज धीरे धीरे डूबता जा रहा था।

पदबंध — धीरे-धीरे

भेद — क्रिया-विशेषण पदबंध

viii.इस गली में सबसे बड़ा मकान शर्मा जी का है।

पदबंध — सबसे बड़ा मकान

भेद — संज्ञी पदबंध

ix.विद्यार्थी पढ़कर सो गए हैं।

पदबंध — सो गए हैं

भेद — क्रिया पदबंध

x.लकड़ी की आलमारी में रखी पुस्तकों में दीमक लग गई है।

पदबंध — अलामारी में रखी पुस्तकों में दीमक

भेद — विशेषण पदबंध

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

पदबंध से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼

पदबंध किसे कहते हैं

brainly.in/question/7866309

═══════════════════════════════════════════

उद्धरित पदबंधों के भेद चुनिए: रेलगाड़ी स्टेशन से “बहुत धीरे-धीरे रवाना हुई।”

brainly.in/question/17186214

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by agrawalchanchal317
0

sghjc

jggyuuhgfsdhjhgccv bbbb

Similar questions