निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदों का पद परिचय दीजिए:
क) वह विश्वास के योग्य नहीं है।
ख) हम सभी बाहर जा रहे हैं।
ग) वह दसवीं कक्षा में पढ़ता है।
घ) अचानक वर्षा होने लगी।
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)
Answers
Answered by
85
वाक्य में प्रयुक्त होने पर शब्द, पद बन जाता है।
व्याकरण में पद दो प्रकार के होते हैं विकारी और अविकारी।
विकारी शब्द: ऐसे शब्द जो लिंग, वचन ,कारक , काल आदि के कारण परिवर्तित हो जाते हैं अर्थात लिंग , वचन ,कारक , काल आदि के कारण जिनका रूप बदल जाता है, विकारी शब्द कहलाते हैं। संज्ञा, सर्वनाम ,विशेषण और क्रिया ये चारों विकारी शब्द है।
अविकारी शब्द: ऐसे शब्द जिस पर लिंग, वचन ,कारक, वाच्य, काल आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात जिसका रूप हर स्थिति में एक सा रहता है अविकारी शब्द कहलाते हैं।
क्रिया विशेषण ,समुच्चयबोधक , संबंधबोधक, विस्मयबोधक तथा निपात यह पांच प्रकार के शब्द अविकारी कहलाते हैं।
क) योग्य - गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग,'वह’ विशेष्य।
ख) हम- उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, कर्ता कारक, पुल्लिंग, बहुवचन , ‘जाना’ क्रिया का कर्ता।
ग) दसवीं -स्त्रीलिगं, ‘कक्षा’ विशेष्य का विशेषण, संख्यावाचक विशेषण।
घ) अचानक- ‘होने लगी’ क्रिया का विशेषण, रीतिवाचक क्रिया विशेषण।
HOPE THIS WILL HELP YOU...
व्याकरण में पद दो प्रकार के होते हैं विकारी और अविकारी।
विकारी शब्द: ऐसे शब्द जो लिंग, वचन ,कारक , काल आदि के कारण परिवर्तित हो जाते हैं अर्थात लिंग , वचन ,कारक , काल आदि के कारण जिनका रूप बदल जाता है, विकारी शब्द कहलाते हैं। संज्ञा, सर्वनाम ,विशेषण और क्रिया ये चारों विकारी शब्द है।
अविकारी शब्द: ऐसे शब्द जिस पर लिंग, वचन ,कारक, वाच्य, काल आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात जिसका रूप हर स्थिति में एक सा रहता है अविकारी शब्द कहलाते हैं।
क्रिया विशेषण ,समुच्चयबोधक , संबंधबोधक, विस्मयबोधक तथा निपात यह पांच प्रकार के शब्द अविकारी कहलाते हैं।
क) योग्य - गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग,'वह’ विशेष्य।
ख) हम- उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, कर्ता कारक, पुल्लिंग, बहुवचन , ‘जाना’ क्रिया का कर्ता।
ग) दसवीं -स्त्रीलिगं, ‘कक्षा’ विशेष्य का विशेषण, संख्यावाचक विशेषण।
घ) अचानक- ‘होने लगी’ क्रिया का विशेषण, रीतिवाचक क्रिया विशेषण।
HOPE THIS WILL HELP YOU...
jerri:
amazing mam
Answered by
14
Answer:
refer the attachmen
follow me
Attachments:
Similar questions