Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदों का पद परिचय दीजिए:
क) मैं अपनी मातृभूमि पर मर मिटूंगी।
ख) जल्दी भागो शेर आने वाला है।
ग) अब हम क्या करें मरते दम तक ना यह शहनाई छूटेगी न काशी।
घ) मां ने नौकर से सब्जी मंगाई।
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
73
वाक्य में प्रयुक्त होने पर शब्द,  पद बन जाता है।
व्याकरण में पद दो प्रकार के होते हैं विकारी और अविकारी।
विकारी शब्द: ऐसे शब्द जो लिंग, वचन ,कारक ,  काल आदि के कारण परिवर्तित हो जाते हैं अर्थात लिंग , वचन ,कारक , काल आदि के कारण जिनका रूप बदल जाता है, विकारी शब्द कहलाते हैं। संज्ञा, सर्वनाम ,विशेषण और क्रिया ये चारों विकारी शब्द है।
अविकारी शब्द: ऐसे शब्द जिस पर लिंग, वचन ,कारक, वाच्य, काल  आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात जिसका रूप हर स्थिति में एक सा रहता है अविकारी शब्द कहलाते हैं।
क्रिया विशेषण  ,समुच्चयबोधक , संबंधबोधक, विस्मयबोधक तथा निपात यह पांच प्रकार के शब्द अविकारी कहलाते हैं।

क) मर मिटूंगी - अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, एकवचन, भविष्यत् काल , उत्तम पुरुष,कर्तृवाच्य,  ‘मैं’ क्रिया की कर्ता।

ख) जल्दी - अव्यय, कालवाचक, क्रिया विशेषण ,क्रिया का विशेषण ‘भागो’।

ग) हम-  पुरुषवाचक सर्वनाम, उत्तम पुरुष ,पुल्लिंग , कर्ता कारक।

घ) नौकर - जातिवाचक संज्ञा, पुलिंग , एकवचन ,अपादान कारक में।

HOPE THIS WILL HELP YOU....

Harshita23411: brilliant answer
Similar questions