Hindi, asked by rkjithanya, 7 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में उपयुक्त विरामचिह्न लगाइए-
1. रानी ने बाज़ार से आम संतरे सेब और जामुन खरीदे
2. मेरी हिंदी की पुस्तक क्यों नहीं लाए
3. रोमा बोली मुझे नहीं जाना है वहाँ
4. अरे वह चली गई
5. मैं तो आप लोगों का भला ही चाहता हूँ
6. शाबाश तुमने अच्छा काम किया
7. मजिस्ट्रेट ने आज्ञा दी इसे ले जाओ यहाँ से
8. दिल्ली की तरह मेट्रो यहाँ भी चलती है
9. क्या तुमने मुझे बुलाया था
10.मुझे चॉकलेट टॉफी कोल्डड्रिंक और केक पसंद नहीं
Pls don’t give absurd answer

Answers

Answered by KalpanaSah
0

Answer:

1. रानी ने बाज़ार से आम , संतरे , सेब और जामुन खरीदे ।

2. मेरी हिन्दी की पुस्तक क्यो नहीं लाए ?

3. रोमा बोली , " मुझे नहीं जाना है वहां " ।

4. अरे ! वह चली गई ।

5. मैं तो आप लोगों का भला ही चाहता हूं ।

6. शाबाश ! तुमने अच्छा काम किया ।

7. मजिस्ट्रेट ने आज्ञा दी इसे ले जाओ यहां से ।

8. दिल्ली की तरह मेट्रो यहां भी चलती है ।

9. क्या तुमने मुझे बुलाया था ?

10. मुझे चॉकलेट , टॉफी , कोल्डड्रिंक और केक पसंद नहीं ।

Hope it helps you !

Please mark me as brainliest !

Similar questions