Hindi, asked by chauhanakshat301, 2 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में वाच्य परिवर्तन कीजिए:
(क) राम पुस्तक पढ़ता है। (कर्मवाच्य)
(ख) सोनम से दौड़ा नहीं जाता। (कर्तृवाच्य)
(ग) सीता द्वारा कहानी लिखी गई। (भाववाच्य)
(घ) किस वाक्य में क्रिया सदा सकर्मक होती है?​

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए वाक्यों का वाच्य परिवर्तन इस प्रकार होगा...

(क) राम पुस्तक पढ़ता है। (कर्मवाच्य)

कर्मवाच्य ⦂ राम द्वारा पुस्तक पढ़ी जाती है।

(ख) सोनम से दौड़ा नहीं जाता। (कर्तृवाच्य)

कर्तृवाच्य ⦂ सोनम दौड़ नही पाता।

(ग) सीता द्वारा कहानी लिखी गई। (भाववाच्य)

भाववाच्य ⦂ सीता से कहानी लिखी गई।

(घ) किस वाक्य में क्रिया सदा सकर्मक होती है?​

जिस वाक्य में कर्म प्रयुक्त होता है, उस वाक्य में क्रिया सदा सकर्मक होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

महर्षि दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की वाच्य बताइए।

https://brainly.in/question/34415980

हमें असहाय और असुरक्षित बना दिया गया है।

(कर्तृवाच्य में बदलिए)

https://brainly.in/question/15680424

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions