Hindi, asked by tnvrahmed1108, 11 months ago

निम्नलिखित वाक्य से निपात छाती और उनसे नए वाक्य बनाइए -
(क) नगरपालिका थी तो कुछ न कुछ करती भी रहती थी।
(ख) किसी स्थानीय कलाकार को ही अवसर देने का निर्णय किया गया होगा।
(ग) यानी चश्मा तो था लेकिन संगमरमर का नहीं था।
(घ) हालदार साहब अब भी नहीं समझ पाए।
(गं) दो साल तक हालदार साहब अपने काम के सिलसिले में उस कस्बे से गुज़रते रहे।

Answers

Answered by tarun94167
36

Answer:

क.) तो

ख.) ही

ग.) तो

घ.) भी

ड.) तक

क.) तुम कार्य शुरु तो करो।

ख.) ये मोहन ही है।

ग.) अरे खाओ तो सही।

घ.) भारती भी अाई है।

५.) ये काम दो बजे तक हो जाएगा।

Similar questions