Hindi, asked by LoveStudying786, 6 months ago

निम्नलिखित वाक्यों से पदबंध छांटिए और बताइए कि वे कैसे पदबंध

(क) चोट खाए हुए तुम भला क्या खेलोगे ?

(ख) दूध ज्यादा मीठा है।

(ग) उसने सफेद शेर देखा।

(घ) वह पहले-से अच्छा बोला।

(ङ) लकड़ी की अलमारी में पड़ी पुस्तकों को दीमक

लग गई।

(च) महात्मा गांधी प्रतिदिन प्रार्थना किया करते थे।

(छ) बाहर से आए हुए मनुष्यों में कुछ शरारती तत्त्व

भी है।

ज) गीता पढ़ने वाले आप उपदेश देने के वास्तविक

अधिकारी हैं।​

Answers

Answered by shishir303
17

निम्नलिखित वाक्यों से पदबंध और उनका भेद इस प्रकार है...

(क) चोट खाए हुए तुम भला क्या खेलोगे ?

पदबंधचोट खाए हुए तुम

पदबंध का भेदसर्वनाम पदबंध

(ख) दूध ज्यादा मीठा है।

पदबंधदूध ज्यादा मीठा

पदबंध का भेद विशेषण पदबंध

(ग) उसने सफेद शेर देखा।

पदबंधसफेद शेर देखा

पदबंध का भेदक्रियाविशेषण पदबंध

(घ) वह पहले-से अच्छा बोला।

पदबंधअच्छा बोला

पदबंध का भेदक्रियाविशेषण पदबंध

(ङ) लकड़ी की अलमारी में पड़ी पुस्तकों को दीमक  लग गई।

पदबंधलकड़ी की अलमारी में पड़ी पुस्तकों

पदबंध का भेदसंज्ञा पदबंध

(च) महात्मा गांधी प्रतिदिन प्रार्थना किया करते थे।

पदबंधप्रार्थना किया करते थे

पदबंध का भेदक्रिया पदबंध

(छ) बाहर से आए हुए मनुष्यों में कुछ शरारती तत्त्व  भी है।

पदबंधबाहर से आए हुए

पदबंध का भेदविशेषण पदबंध

(ज) गीता पढ़ने वाले आप उपदेश देने के वास्तविक  अधिकारी हैं।​

पदबंधगीता पढ़ने वाले आप

पदबंध का भेदसर्वनाम पदबंध

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions