Hindi, asked by artimeena3252, 6 hours ago

निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए। हिम्मतवाला जो किसी से न डरे। 1. 2. अभिनय करने वाला । 1. बादल निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए। भेद्य जलद 2. चाँद P...धाकर निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर वाक्य पुनः लिखिए। (क) पेड़ से पत्ता गिरा। ख) खुशबू की बहन सो रही है। रेक्त स्थानों में उचित शब्दों का चयन कर पर्ति कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए वाक्यांशों के लिए अनेक शब्दों के एक शब्द इस प्रकार होगा...

1. हिम्मतवाला, जो किसी से न डरे

अनेक शब्दों के लिए शब्द ⦂ निडर

2. अभिनय करने वाला ।

अनेक शब्दों के लिए शब्द ⦂ अभिनेता

दिए गए शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द इस प्रकार होंगे...

1. बादल जलद, मेघ

2. अभेद्य ⦂ हीरा, अविभाज्य

3. चाँद ⦂ चंद्र, रजनीश

निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर वाक्य का परिवर्तित रूप इस प्रकार होगा...

(क) पेड़ से पत्ता गिरा।

वाक्य परिवर्तित ⦂ पेड़ से पत्ते गिरे।

(ख) खुशबू की बहन सो रही है।

परिवर्तित वाक्य ⦂ खुश्बू की बहनें सो रहीं हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions